Instagram लाया ‘कमेंट कंट्रोल’ नाम का अपडेट

Instagramनई दिल्ली। फोटो शेयरिंग का जाना-माना प्लेटफार्म Instagram अपने यूज़र्स के लिए एक नया और अनोखा फीचर लेकर आया है। इंस्टाग्राम अपने एप की मदद से लाखों यूज़र्स को उनकी अनोखी तस्वीरें शेयर करने का मौका देता है, लेकिन इंस्टाग्राम यूज़र्स की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखता है। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम ने ‘कमेंट कंट्रोल’ नाम का अपडेट पेश किया है।

इस चीनी कंपनी के सामने फेल हो गया एप्पल, नहीं जीत पाया लोगों का भरोसा : सर्वेक्षण

इस फीचर से यूज़र्स अपने कमेंट सेक्शन को पहले के मुकाबले और भी अच्छे से कंट्रोल कर सकेंगे। आसान शब्दों में यूज़र्स ये कंट्रोल कर सकेंगे कि कौन उनकी पोस्ट पर कमेंट करेगा। इसके अलावा इस फीचर की मदद से यूज़र्स एक निश्चित ग्रुप को सीमित कर सकेंगे, जो उनकी फोटोज़ पर कमेंट करेगा।

बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने कमेंट पर इंग्लिश के कुछ आपत्तिजनक शब्दों पर रोक लगाई थी, जिन्हे अब अरेबिक, फ्रेंच, जर्मन और पुर्तगाली भाषा के लिए भी लाया गया है।

दुनिया का पहला Fidget Spinner Mobile भारत में लॉन्च, खासियत और कीमत होश उड़ाने वाली

न्यूज़18 के मुताबिक इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से साइबर बुल्लिंग जैसे अपराधों पर नकेल कंसी जा सकेगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर होती अभद्र टिप्पणी जैसे बढ़ते अपराधों को देखते हुए, #KindComment नाम की एक कैंपेन शुरू की है। इस कैंपेन के माध्यम से इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफार्म पर एक सकारत्मक माहौल बनाने की एक पहल कर रहा है।

LIVE TV