
नई दिल्ली। मोबाइल कंपनी चिली इंटरनेशनल होल्डिंग लिमटेड ने दुनिया का पहला Fidget Spinner Mobile लॉन्च किया है। इस फोन का नाम K188 रखा गया है। ग्राहक K188 को फ्लिप्कार्ट से आर्डर कर सकते हैं। K188 का दाम बेहद कम और स्पेसिफिकेशन ज्यादा रखे गए हैं। इसके अलावा फिजेट स्पिन के शौक़ीन लोगों के लिए यह फ़ोन बड़े काम का होगा।
पॉवरफुल इंजन और डैशिंग लुक के साथ मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई ‘एस क्रॉस’
खबर के मुताबिक K188 की कीमत भारत में 1,200 रुपए से 1,300 रुपए के बीच रखी गई है, लेकिन फ्लिप्कार्ट पर यह फोन 1044 रुपए में मिल रहा है।
बता दें कि फिजेट स्पिनर, ब्लूटूथ डिवाइस और फीचर कॉम्बिनेशन K188 फोन गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक, ब्लू और रेड जैसे आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं।
सपना बना हकीकत… पल भर में दुनिया की सैर कराएगा ये अनोखा विमान
फिजेट फ़ोन के फिचर्स :-
K188 में 32एमबी रैम दी गई है, जबकि इसकी इंटरनल स्टोरेज भी 32Mb की है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, यानी मैमोरी को करीब 8जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में इंटरनेट एक्सेसिबिलिटी भी है।
इस डिवाइस में मल्टीमीडिया सपोर्ट मौजूद है, यह इमेज, वीडियो और म्यूजिक सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन एक सेकेंडरी फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा इस फोन को फिजेट स्पिनर के साथ ही एक अपने स्मार्टफोन के लिए ब्लूटूथ डिवाइस के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।