ज्वालामुखी स्फोट के बाद फिर खुला बाली हवाईअड्डा

इंडोनिशियाई द्वीप बालीजकार्ता| इंडोनिशियाई द्वीप बाली का प्रमुख हवाईअड्डा बुधवार को फिर से खुल गया। यह हवाईअड्डा ज्वालामुखी स्फोट के कारण दो दिनों तक बंद रहने के बाद खुला है।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंट का कट्टर समर्थक निकला पूर्व राष्ट्रपति

स्फोट की वजह से द्वीप के कई हिस्से राख से ढक गए, जिससे हजारों लोगों को इलाका खाली करना पड़ा। वॉल्कैनो ऑब्जर्वेटरी नोटिस फॉर एविएशन के रेड एलर्ट को ऑरेंज किए जाने के बाद नगुरह राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें अपराह्न् तीन बजे से शुरू हुईं।

सीएनएन की रपट के मुताबिक, माउंट अगुंग के स्फोट के बाद बाली के घरों व मैदानों पर राख की परत बिछ गई। ज्वालामुखी के कारण इलाके से करीब 38,000 से ज्यादा लोग जा चुके हैं। ज्वालामुखी में स्फोट शनिवार देर शाम शुरू हुआ था।

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के मद्देनजर आपात बैठक

अधिकारियों ने खतरे वाले क्षेत्र में रह रहे करीब 100,000 लोगों को निकालने के आदेश दिए थे और लोगों को सुरक्षा मास्क इस्तेमाल करने की सिफारिश की थी। आपात कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें मवेशियों और अपने सामानों को लेकर चिंतित लोगों के प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV