उल्टी पड़ी चाल, मुंह की खा गया ड्रैगन, भारत ने दिखाया हकीकत का आइना

नई दिल्ली। डोकलाम पर पनपे विवाद को लेकर भारत और चीन में जो मतभेद शुरू हुआ वो आज भी सुलग रहा है। हालांकि पड़ोसी देशो से रिश्तों की बेहतरी को देखते हुए मामले को किसी तरह शांत किया गया। लेकिन अरुणाचल में फिर चीनी हलचल ने एक बार फिर उस टीस को ताजा कर दिया।

मिशन 2019 पर खौफ के बादल, पीएम मोदी भी हुए बेचैन

भारत और चीन

वहीं अब ताजा मामलें में चीन ने अरुणाचल क्षेत्र में भारतीय ‘अतिक्रमण’ पर आपत्ति जताई, जिसपर भारत ने उन्ही की भाषा में करारा जवाब दे दिया है।

एक शब्द में राहुल ने बोली ऐसी बात जो भाजपा के लिए बड़े खतरे का संकेत, निशाने पर मोदी-शाह

खबरों के मुताबिक़ चीनी सेना ने पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण असफालिया क्षेत्र में भारतीय सेना के कथित ‘अतिक्रमण’ का कड़ा विरोध किया।

वहीं भारतीय सेना ने चीन की इस शिकायत को साफ़ खारिज कर दिया। भारतीय सेना ने चीन की इस आपत्ति को न केवल बेबुनियाद बताया बल्कि ऐसी किसी बात के होने से इनकार कर दिया।

बता दें चीन 15 मार्च को हुई बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) में इस मुद्दे को उठा चुका है लेकिन भारतीय सेना ने इसे खारिज कर दिया।

सेना का कहना है कि राज्य के सुबानसिरी का ऊपरी क्षेत्र भारत से संबंधित है और इस क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त होती रहती है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV