IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में कौन होगा इन और कौन होगा आउट, जानें संभावित XI

भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को तीसरे टेस्ट मैच में लचर प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिये अंतिम एकादश से बाहर होना पड़ सकता है। इंग्लैंड ने तीसरा मैच पारी और 76 रन से जीतकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

इशांत ने इस मैच में 22 ओवर में 92 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इशांत पूर्व में टखने की चोट और मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे हैं और यह पता नहीं चला है कि वे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पूरी तरह से फिट थे या नहीं। कप्तान विराट कोहली ने इशांत के प्रदर्शन पर बात करने से इन्कार कर दिया था लेकिन संकेत दिये थे कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार को देखते हुए बदलाव किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बना चुके हैं ये रिकॉर्ड

इस बीच आलराउंडर रविंद्र जडेजा के घुटने के स्कैन से पता चला है कि उन्हें गंभीर चोट नहीं है लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दो सितंबर से ओवल में होने वाले चौथे टेस्ट के लिये टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा या नहीं लेकिन अश्विन सर्रे की तरफ से काउंटी मैच में इस मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया था और इस मैच के लिये उन्हें बाहर नहीं रखा जा सकता है। इशांत को बाहर करने की स्थिति में उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसी को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है और अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी है।

बता दें कि सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 2 सितंबर को ओवल में खेला जाएगा। सीरीज में भारत के 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रा रह गया था। दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था।

संभावित XI:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/ मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/ इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

LIVE TV