श्रीनगर : 32 घंटे ताबड़तोड़ चला सेना का एनकाउंटर, दोनों आतंकी ढेर

श्रीनगर| श्रीनगर में सुरक्षाबलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच सोमवार से चल रही मुठभेड़ मंगलवार को खत्म हुआ. लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी करण नगर क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत में छिपे हुए थे. आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ शिविर पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद उन्हें पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा था.

श्रीनगर में सुरक्षाबलों

CRPF के IG ऑपरेशन जुल्फिकार हसन ने बताया कि एनकाउंटर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी नुकसान से बचने के लिए संभल कर कार्रवाई की गई.

एनकाउंटर के दूसरे दिन आतंकियों पर नज़र रखने के लिए ड्रोन की मदद ली गई. सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. सुरक्षाबलों ने करन नगर के आस-पास के इलाके को घेरा हुआ था.

जिस बिल्डिंग में आतंकी छुप कर बैठे थे, वह बिल्कुल नई बनी थी. इस एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए हैं.

इससे पहले सोमवार को सीआरपीएफ की 23वीं बटालियन के एक चौकस संतरी ने आतंकवादियों को देखा और उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद आतंकवादी इस इमारत में घुस गए. इस मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) का हवलदार घायल हो गया.

LIVE TV