एशियाई खेलों में भारत को दुती ने 100 मीटर में दिलाया सिल्वर

जकार्ता। भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया। दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय महिला एथलीट दुती चंद

भारतीय महिला एथलीट दुती चंद ने 18वें एशियाई खेलों के आठवें दिन रविवार को 100 मीटर रेस में रजत पदक जीत लिया।

दुती ने फाइनल में 11.32 सेकेंड के समय लेकर दूसरा स्थान हासिल किया. दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।

यह भी पढ़ेःपूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान, दलितों की सिर्फ दो पीढ़ियों को मिले आरक्षण का लाभ

बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया।

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 36 है। 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 20  ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 9वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ेःपाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ‘फुल कांन्फिडेंस’ में इमरान, कहीं पड़ न जाये दांव उल्टा!

दुती ने सेमीफाइनल में 11.43 सेकेंड के समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।

बहरीन की इडिडोंग ओडियोंग ने 11.30 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन की वेंगली योई ने 11.33 सेकेंड के साथ कांसा अपने नाम किया।

LIVE TV