पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान, दलितों की सिर्फ दो पीढ़ियों को मिले आरक्षण का लाभ

पटना| बिहार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सी.पी. ठाकुर ने रविवार को यहां कहा कि दलितों की सिर्फ दो पीढ़ियों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण दिया जाना चाहिए, और इसके बाद उन्हें आरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए।

c.p thakur

पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा, “दलित आईएएस अधिकारी के बेटे को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर पहले भी कह चुके हैं कि जब दलित समाज का व्यक्ति सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुंच चुका है, तो अब आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। सी.पी. ठाकुर ने कहा कि अब जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित समाज के व्यक्ति को राष्ट्रपति बना दिया दै तो ये आरक्षण को समाप्त करने का अच्छा समय है।

यह भी पढ़े: मोदी ने बताई देश के दिल की बात, जनता कर रही ‘एक साथ चुनाव’ कराने पर चर्चा

सीपी ठाकुर ने सवर्णों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा कि गरीब सवर्ण हैं, उन्हें भी आरक्षण का लाभ मिलाना चाहिए। सीपी ठाकुर ने कहा कि सवर्णों की हालत बहुत खराब है। अगर केंद्र सरकार ने उनके लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाया तो देश में नई समस्या खड़ी हो सकती है।

LIVE TV