किसान क्लब बैठक कर दी, सरकार को  धमकी

किसानों की अनदेखीरुड़की। किसानों की अनदेखी से परेशान होकर गुरूवार को किसान क्लब उत्तराखंड ने रुड़की के प्रशासनिक भवन में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें किसान क्लब की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। बैठक में किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की गई।

बच्चों को पौष्टिक आहार सहित रावत सरकार ने लगाई कई अहम फैसलों पर मुहर

किसान क्लब के पदाधिकारियों का कहना है कि राज्य में सरकार भले ही बदल जाती हो, लेकिन किसानों के हालात नहीं बदलते। सरकार पहले किसानों के हित का वादा तो करती है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है।

अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा, डॉक्टर को किया गिरफ्तार

किसान क्लब के नेता मामचंद त्यागी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में किसानों के लिए सरकार ने कई वादे किए थे, लेकिन अब केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है, तब किसानों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। किसान क्लब के पदाधिकारियों ने सरकार को धमकी देते हुए कहा कि अब किसान क्लब गांव गांव में जाकर किसानों को जगाने का काम करेगा और अपने हक के लिए आंदोलन, धरने प्रदर्शन भी करेगा।

रिपोर्टर: विनीत त्यागी

LIVE TV