
रुड़की। भ्रूण लिंग की जांच की सूचना मिलने पर हरियाणा से आई स्वास्थ्य और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम तिराहे पर स्थित एक पंचम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारा। जिसमें दो दलाल सहित एक चिकित्सक को हिरासत में लिया गया। जबकि एक दलाल फरार होने में सफल रहा।
यह भी पढ़े: मौसम विभाग ने घोषित किया हाई अलर्ट, यात्रियों को संभलकर रहने की हिदायत
संयुक्त टीम ने क्लीनिक में रखी अलट्रासाउंड मशीन सहित अन्य सामग्री को सील कर दिया गया। बता दें कि इस सेंटर के गुडगांव और रोहतक के क्लीनिकों से संपर्क था। इस सेंटर पर वहां की महिलाओं को लाकर भ्रूण लिंग की जांच कराते थे। यह कानूनी अपराध है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस भी अल्ट्रासाउंड सेंटर में पहुंचे। इस कार्रवाई से रुड़की की अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर व क्लीनिकों में हड़कंप मचा गया। फिलहाल स्थानीय प्रशासन, रोहतक और गुडगांव की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टर: विनीत त्यागी