ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल की

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। जबकि 1,761 लोगों की इन 24 घंटों में मौत हो गई है। इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि भारत में स्थिति गंभीर है। जिसे राज्य की सरकारे भी हल्के में नहीं ले रही है।

ICSE, ISC Exam 2021: Important updates class 10, 12 students must know

यहीं कारण है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई सहित देश के कई राज्यों के बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा या तो स्थगित या कैंसिल कर दी है। इसी कड़ी में अब ICSE बोर्ड ने भी 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल करी दी है। इससे पहले ICSE बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा स्थगित की जा चुकी हैं।

Image

बोर्ड ने कहा था कि स्थिति की समीक्षा के बाद 12वीं की परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जून में परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें कि आईसीएसई की 10वीं की बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होनी थी और 7 जून को खत्म होनी थी।

LIVE TV