
मुंबई| अभिनेत्री तारा शर्मा अपने सफल प्रोजेक्ट ‘द तारा शर्मा शो’ की क्रिएटर, लेखिका और सह-निर्माता बनकर खुश हैं, लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी एक अच्छी पटकथा वाली फिल्म करने का प्रस्ताव मिलना अच्छा लगता है। उन्होंने एक लघु फिल्म और फीचर फिल्म के साथ अभिनय में वापसी की है, लेकिन वह और ज्यादा काम करना चाहती हैं।
एक समय लिरिल गर्ल के रूप में जानी जाने वाली तारा ने 2002 में आई फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।
बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार फिल्म ’10 एमएल लव’ (2012) में नजर आई थीं।
‘वुमन्स ऑफ द इयर अवार्ड 2018’ में रणबीर-आलिया को इस सम्मान से गया नवाज़ा
अब वह एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी आ गई हैं।
तारा ने आईएएनएस को बताया, “मैं अपना शो करने और बच्चों की परवरिश में व्यस्त थी। लेकिन, मैं हमेशा से फिर से अभिनय करना चाहती थी। मुझे लगता है कि मैंने अपना आत्मविश्वास खो दिया था। अचानक, अनुषा बोस (लघु फिल्म ‘शेम’ की निर्देशक) ने मुझे फोन किया।”
अभिनेत्री ने कहा, “उन्होंने कहा, ‘एक छोटा सा किरदार है, लेकिन क्या तुम करना चाहोगी?’ मैंने कहा, ‘बिल्कुल’। मैंने कभी भी किरदार कितना बड़ा है इस पर ज्यादा धयान नहीं देकर अच्छे प्रोजेक्ट पर ध्यान दिया है।”
उन्होंने कहा कि उन्हें काम करने में मजा आया और आत्मविश्वास भी लौट आया।
पाकिस्तान में अब नहीं दिखेगा भारतीयों का जलवा
यहां चल रहे जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव में ‘रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स’ ने चार लघुफिल्में दिखाईं, जिनमें ‘शेम’ भी शामिल है।
तारा फीचर फिल्म का हिस्सा बनने और बड़ा किरदार करने को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, “मैं ज्यादा से ज्यादा अभिनय करने की ओर बढ़ रही हूं। मैं और ज्यादा फिल्में करने की उम्मीद करती हूं।”