हुंडई की नई सेंट्रो है लांच के लिए तैयार, कंपनी ने जतायी इससे बेहतर उम्मीदें

नई दिल्ली। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई हैचबैक (कोडनेम AH2) को भारत में 23 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। हुंडई के मुताबिक यह कार ‘समकालीन परिवार कार’ है और यह भारत में मौजूदा हुंडई ईओन को रिप्लेस करेगी। इसके अलावा यह टाटा टियागो, रेनो क्विड और मारुति सुजुकी ऑल्टो को कड़ी टक्कर देगी।

हुंडई की नई सेंट्रो है लांच के लिए तैयार, कंपनी ने जतायी इससे बेहतर उम्मीदें

छोटे प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई सेंट्रो जल्द बाजार में नजर आएगी। अगर आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नई सेंट्रो के लिए इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि, इस बार सेंट्रो में काफी कुछ नया मिल सकता है। खबरें यहां तक आ रही हैं कि नई सेंट्रो के बाद कंपनी EON को मार्किट से हटा सकती है।

हाल ही में कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट कार का डिजाइन पेश किया था जिसमें कार शार्प-लुक के साथ टॉलब्वॉय फ्रेम नजर आ रहा था। इसके साथ ही कार में थोड़ी ढ़लान वाली छत और मस्कुलर शोल्डर लाइन दी गई है। इसके अलावा कार के रियर में रूफ-माउंटेड स्पॉयलर फ्लेयर्ड व्हील आर्क्स, स्टाइलिश हैडलैंप्स और फॉगलैंप्स दिए जाएंगे।

कार के स्केच से पता चल रहा है कि इसमें स्मार्ट-लुकिंग एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। इनमें से कुछ फीचर्स को पिछले कुछ महीनों में टेस्टिंग के दौरान देखा था, जिससे इसकी पुष्टि की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाला है टाटा टिगोर का नया JTP एडिशन, होगी खूबियों से युक्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सेंट्रो की कीमत 4 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है. लेकिन, कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इंजन की बात करें तो इसमें 1.1 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 69 पीएस की पावर देगा. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है.

इन कारों से होगा मुकाबला
ह्युंदई सेंट्रो का यह नया मॉडल कंपनी के लिए साल का सबसे बड़ा लॉन्च होगा. इसका मुकाबला मारुति वैगनआर, सेलेरियो, मारुति सुजुकी ऑल्टो और टाटा टियागो से होगा. हाल ही में मारुति सुजुकी ने सिलेरियो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी ने सिलेरियो बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है, जो कि Vxi (O) सीएनजी वेरिएंट 5.25 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी है.

LIVE TV