Hyundai अपने इस नए कलेक्शन में देगा ये Advance फीचर
जैसे कि Hyundai हर बार कुछ Advance फीचर के साथ अपनी गाड़ीयो को बजार में उतारती है। 20 अगस्त को Hyundai एक नई Grand i10 Nios कार लॉन्च कर रही है । इस बार Hyundai के कलेक्शन में कुछ नया देखने को मिलने वाला है तो अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं तो जानें Hyundai की नई Grand i10 Nios के खास फीचर के बारे में…
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर जो फोटो शेयर की है उसके हिसाब से नई Grand i10 Nios का कैबिन एकदम नया और फ्रेश नजर आ रहा है। इसमें खास बात यह है कि इसमें एक नया ARKAMYS म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह 5.3-इंच MID यानी कि ड्राइवर जानकारी डिस्प्ले भी होगा।सूत्रो कि माने तो कंपनी इसे 5.20 लाख रुपये की शुरूआती कीमत से बजार में उतार सकती है।
ये भी पढ़े : जानिए बहुत ही कम कीमत में तीन रियर कैमरे वाले 10 स्मार्टफोन भारत में होने लॉन्च…
Hyundai के इस नये कलेक्शन Grand i10 Nios में 1.2 लीटर का पेट्रोल और डीजल भी मिलेगा। अगर विस्तार से बात करें तो इसमे 1.2 लीटर VTVT पेट्रोल इंजन को 81bhp पावर और 114Nm टॉर्क मिलेगा। जबकि इसके 1.2-लीटर CRDi डीजल इंजन को 74bhp और 190Nm टॉर्क मिलेगा। दोनों ही इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हो सकते है। माइलेज के लिहाज से यह मौजूदा मॉडल बेहतर हो सकती है। कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो से होने वाला हैं।