कुछ ऐसी दिखती थीं ऋतिक की बहन, अब लगती हैं पटाखा
मुंबई। अभिनेता ऋतिक का कहना है कि बड़ी बहन सुनैना रोशन में आए प्रभावी बदलाव को देखकर वह बेहद प्रभावित हुए हैं। ऋतिक की बहन की चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई है।
बता दें, ऋतिक की बहन सुनैना ने की दो शादियाँ हो चुकी हैं। इतना ही नहीं एक बार सगाई टूट भी चुकी है। सुनैना की पहली शादी आशीष सोनी से हुई थी, जिनसे उनके एक बेटी भी है। उन्होंने दूसरी शादी मोहन नदार से की थी लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।
ऋतिक ने गुरुवार को सुनैना की ‘पहले’ की और ‘अब’ की तस्वीर शेयर की है। थोड़े समय पुरानी तस्वीर में जहां सुनैना मोटी नजर आ रही हैं, वहीं वर्तमान तस्वीर में वह छरहरी नजर आ रही हैं। वह काले रंग के परिधान और मोती के नेकलेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: शिल्पा की तस्वीर ले रहे फोटोग्राफर पर टूटी आफत, बाउंसर ने कर दी धुनाई
ऋतिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मैं इसे बदलाव कहता हूं! मुझे आप पर बहुत गर्व हैं दीदी सुनैना रोशन। आगे बढ़ते रहिए.. असंभव कुछ भी नहीं है।”
यह भी पढ़ें: Movie Review: फुल पैसा वसूल हैं ये पोस्टर बॉयज़
फिल्मों की बात की जाए तो ऋतिक की पिछली फिल्म ‘काबिल’ थी। वह विकास बहल की बायोपिक फिल्म ‘सुपर-30’ में गणितज्ञ आनंद कुमार के किरदार में नजर आएंगे।
Now that’s what I call a transformation !! So so proud of you didi @roshansunaina #keepgoing #impossibleisNothing pic.twitter.com/yQA4OZ4N9K
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 7, 2017