शिल्पा की तस्वीर ले रहे फोटोग्राफर पर टूटी आफत, बाउंसर ने कर दी धुनाई
मुंबई। मीडिया पर्सन और फोटोग्राफर्स के लिए अक्सर सेलिब्रिटीज की तस्वीरें लेना जान का जोखिम बन जाता है। हाल ही में ऐसा नजारा देखने को मिला जब शिल्पा शेट्टी को कैमरे में कैद करना फोटोग्राफर के लिए भारी पड़ गया।
बीती रात शिल्पा शेट्टी मुंबई के एक होटल के बाहर मौजूद थीं। शिल्पा वहां राज कुंद्रा के साथ डिनर करने पहुंची थीं। होटल के बाहर दो फोटोग्राफर ने उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश की। इस दौरान होटल के बाउंसर ने उन फोटोग्राफर्स की बुरी तरह पिटाई कर डाली।
यह भी पढ़ें: Movie Review: सिर्फ इस वजह से जाएं डैडी के पास
वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, दोनों फोटोग्राफर की कोई गलती नहीं थी। तस्वीर लेते समय शिल्पा खुद उन्हें पोज़ दे रही थीं। इस दौरान अचानक से होटल के बाउंसर्स ने फोटोग्राफर हिमांशु शिंदे और सोनू को पीटना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:Movie Review: फुल पैसा वसूल हैं ये पोस्टर बॉयज़
इस पूरी घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। खबरों के मुताबिक, घटना के दौरान बाकी होटल की तरफ से 100 नंबर पर कई बार फोन मिलाया गया था, लेकिन उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी समय बाद फोटोग्राफर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना की कुछ तस्वीरें –