होंडा अमेज ने छुआ 30,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, स्विफ्ट डिजायर से है सीधा मुकाबला

नई दिल्ली| होंडा ने हाल ही में नई जनरेशन अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। 2018 होंडा अमेज लॉन्च होते ही तीन महीने महीनों में 30,000 यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है और यह जापानी कार निर्माता की सबसे तेजी से बिकने वाली नई कार है, जो होंडा ने हाल ही में लॉन्च की है।

होंडा अमेज ने छुआ 30,000 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, स्विफ्ट डिजायर से है सीधा मुकाबला

हाल ही में होंडा अमेज की कीमतों में 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। होंडा ने नई अमेज को एक दम नए प्लेटफार्म पर तैयार किया है, जो हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है यह होंडा के एंडवांस इंजीनियरिंग कौशल और विशेषज्ञता को रिसर्च और डेवेलपमेंट में तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: यामाहा ने भारत में बंद की R15 V2.0 की बिक्री, ग्राहकों के लिए नया वर्जन बाजार में है मौजूद

होंडा की नई अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, इसका पेट्रोल इंजन 90PS की पावर और 110nm का टॉर्क देता है जबकि डीजल इंजन 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। अपने सेगमेंट की अमेज पहली एसी कार है जिसके डीजल इंजन में CVT गियरबॉक्स लगा है। पेट्रोल अमेज 19.5kmpl की माइलेज देता है जबकि इस डीजल मॉडल 27.4 kmpl की माइलेज देता है।

मारुति डिजायर से है मुकाबला:

होंडा की नई अमेज का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर से होगा। डिजायर भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, इसके पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.56 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 6.56 लाख रुपये से शुरू होती है कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT की सुविधा भी है।

LIVE TV