सर्द हवाओं में रूखे बालों से हैं परेशान, यह हेयर पैक है हर समस्या का समाधान !

सर्दियों के मौसम में बालनई दिल्‍ली। खूबसूरत चेहरे के साथ बालों में शाइन होने से आपकी सुन्दरता पर चार चांद लगते हैं। अगर बाल रुके और बेजान हैं तो सुन्दरता में कुछ ना कुछ कमी रह ही जाती है। आज कल के बदलते खान-पान और बेढंगे तौर-तरीकों की वजह से हमारे बाल अपनी नेचुरल चमक खो देते हैं और बालों से जुड़ी बहुत सी समस्या भी होती हैं। उस पर सर्द हवाएं अपना काम कुछ यूं करती हैं कि सर्दियों के मौसम में बाल एकदम बेजान और उलझे हो जाते हैं।

ऐसे में लोग ना जाने कितने मेहेंगे शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क पर हजारों रूपए पानी की तरह बहा देते हैं। ये महंगे प्रोडक्‍ट्स बहुत कम समय के लिए प्रभावी होते हैं।

आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे हेयर कंडीशनर के बारे में जो आपके रूखे-सूखे झाड़ू जैसे बालों को बिलकुल सॉफ्ट, मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। यह घरेलु रेमेडी बहुत असरदार है। इस नुस्खे से आपके दोमुहे बाल की समस्या भी गायब हो जाएंगे।

ऑनलाइन लीक हुआ टेलर स्विफ्ट का गाना, फैंस ने जताया गुस्सा

राजपूती शान के साथ महारावल रतन सिंह का नया अंदाज आया सामने  

इसके लिए आपको जरूरत होगी:

  • 1 बाउल
  • ओलिव आयल जा जैतून का तेल – 2 चम्मच
  • कास्टर आयल (अरंडी का तेल) – 2 चम्मच
  • शहद – 2 चम्मच
  • एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar) – 1 चम्मच

इन सारी चीज़ों को आप अच्छे से मिला लें और एक साफ़ बोतल में रख दें। इसको लगाने से पहले आप अपने बालों को हल्का सा गीला करें और कंडीशनर अपने बालों में लगा कर massage करें। ध्यान रहे ए कंडीशनर आपको जड़ों में नहीं लगाना है बस बालों की लम्बाई पर लगाना है।

इसको लगाने के बाद आप 10-15 मिनट तक इसे छोड़ दीजिए। इसके बाद आप अपने बाल हलके शैम्पू से धो लें।

यह कंडीशनर (पैक) अपने बालों पर 7-8 दिन लगाएं और आप देखेंगे की आपके बालों की काया पलट जाएगी।

LIVE TV