राजपूती शान के साथ महारावल रतन सिंह का नया अंदाज आया सामने  

महारावल रतन सिंहमुंबई। फिल्म पद्मावती का नया पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ है। नए पोस्‍टर में महारावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद दिखे हैं। इससे पहले फिलम के कई पोस्‍टर सामने आ चुके हैं। खुद महारावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर के दो पोस्टर आ चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही पद्मावती के किरदार का एक और लुक देखने को मिला था। बीते दिनों आए नए पोस्‍टर में पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। जहां शुरुआती पोस्‍टर में महारावल रतन सिंह के किरदार में शाहिद घायल दिखे थे। वहीं नए पोस्‍टर में सिंहासन पर शाहिद  राजपूती शान के साथ बैठे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में ‘कड़वी हवा’ की ऑफिशियल एंट्री

आज ही संजय लीला भंसाली के लिए राहत की सांस देने वाली खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की विवादों से घिरी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

न्यायालय के मुताबिक, वह इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) अभी तक इसके प्रमाणन पर फैसला नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़ें : Video: तीन दिन बाद फुकरों की पागलपंती हर किसी को करेगी सराबोर

दीपिका और शाहिद के अलावा फिल्‍म में रणवीर सिंह आक्रमणकारी अलाउद्दीन खिलजी कि किरदार में हैं। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

यह फिल्म कई विवादों से घिरी रही है। कांग्रेस और भाजपा सहित कुछ हिंदू संगठनों और राजनीतिक दलों का कहना है कि इस फिल्म के जरिए इतिहास को तोड़मरोड़ पेश किया गया है और साथ ही पद्मावती का गलत तरीके से चित्रण किया गया है। वहीं, भंसाली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इस मामले को लेकर फिल्‍म की टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

 

 

LIVE TV