राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के 2 दिवसीय दौरे पर, अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का लेंगे जायजा

नई दिल्ली| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। वह राज्यपाल एन.एन.वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्य एवं केंद्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। वे वहां अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। “गृह मंत्री राजनाथ सिंह दौरे पर विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे।

राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा युद्ध विराम को आगे बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के लिए दौरे पर जाने से एक दिन पहले महबूबा मुफ्ती ने आतंकवादियों पर केंद्र सरकार द्वारा इस्लाम के पवित्र महीने के कारण की गई युद्ध विराम संधि तोड़ने का आरोप लगाया। राजनाथ महबूबा से और कई मुद्दों पर बात करेंगे।

यह भी पढ़े: महबूबा की अलगाववादियों को नसीहत ‘सुधर जाओ वरना बढ़ा देंगे सेना’

राजनाथ सिंह की इस यात्रा का एक और एजेंडा वार्ता के लिए अलगाववादी नेताों को बातचीत के लिए तैयार करना है।

राजनाथा का कहना है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों सहित सभी के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है। भाजाप के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों से केंद्र के साथ सार्थक वार्ता में शामिल होने को कहा था।

राजनाथ सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।

LIVE TV