गरीबी के आगे बेबस मां, पति को बचाने के लिए किया दुधमुहे का सौदा

गरीबीनई दिल्ली| हमारे देश में एक शब्द है… गरीबी. अमीरों के लिए मजाक और नेताओं के लिए वोट का सबसे बड़ा जुगाड़. भले ही नेता लोग देश में विकास की गाथा गा रहे हों, सुशासन के कसीदे पढ़ रहे हों लेकिन गरीबी क्या होती है ये बताने के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से आई ये मार्मिक खबर ही काफी है.

गरीबी बनी अभिशाप

सोच कर देखिए… एक औरत को अपने पति की जान बचाने के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े को बेचना पड़े तो उसकी हालत क्या होगी. उसके दिमाग की स्थिति क्या रही होगी. ये सोच कर कलेजा कांप उठता है. पसीने छूट जाते हैं.

बरेली में ऐसी ही एक घटना हुई है. यहां एक मां को गरीबी के दंश के चलते अपने कलेजे के टुकड़े को बेचना पड़ा है. इस औरत के सामने दो आप्शन थे. पहला ये कि अपने 15 के बच्चे को सीने से लगाए और अपने पति को तिल-तिल कर मरता देखे. या फिर, इस बच्चे को बेच कर अपने पति के इलाज के लिए पैसे जुटाए.

यह भी पढ़ें : पलवल में साइको किलर का उत्पात, 2 घंटे में 6 हत्याएं, पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला

मजबूरी में दिल पर पत्थर रख कर इस मां ने अपने बच्चे को बेचना ही ठीक समझा क्योंकि ये बच्चा भले ही उसकी गोद में न रहे लेकिन जिंदा तो रहेगा. अब ये मां अपने बच्चे से मिलने के लिए तड़प रही है लेकिन इसके पास इतने पैसे नहीं जिसे देकर यह अपना बच्चा वापस ला सके.

बरेली के मीरगंज में रहने वाली इस महिला का नाम संजू बताया जा रहा है.  घर में उसका पति हर स्वरूप ही एक मात्र कमाने वाला शख्स था. वह मजदूरी करके घरवालों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करके लाता था. पिछले दिनों काम के दौरान एक मकान की दीवार गिरने से हर स्वरूप घायल हो गया. इस दौरान उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा में आधार की अनिवार्यता को लेकर बैकफुट पर CM योगी, वापस लिया फैसला

उसने कर्ज लेकर अपना इलाज शुरू कराया. आलम ये था कि उसे मकान तक गिरवी रखना पड़ा. कर्जदारों ने तंग करना शुरू किया तो भूखे पेट मरने की नौबत आ गई. बेबस हो कर अपने पति की खातिर संजू को अपने 15 दिन के बच्चे को बेचने का फैसला करना पड़ा. ये सौदा 45 हजार रुपये में हुआ. संजू पहले से एक पांच साल और एक दो साल के बच्चे की मां है.

इस घटना की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. अधिकारी मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है. अधिकारियों से बात करने पर भी संजू ने खरीदार का नाम नहीं बताया है. बस इतना पता चला है कि संजू ने अपना बच्चा बरेली की बहेड़ी तहसील में किसी को बेचा है.

LIVE TV