पलवल में साइको किलर का उत्पात, 2 घंटे में 6 हत्याएं, पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला

पलवलनई दिल्ली| दिल्ली से सटे पलवल में बीती रात छह लोगों की हत्या हुई है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. एक साइको किलर ने मंगलवार तड़के इस कुकृत्य को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

पलवल में मौत का तांडव

सूचना के अनुसार, मंगलवार तड़के 2 से 4 बजे के बीच अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों की हत्या हुई. इस घटना को एक साइको किलर ने अंजाम दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही एक्शन लिया जिसके बाद आदर्श नगर कॉलोनी से घायल अवस्था में इस साइको किलर को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का नाम नेत्रपाल बताया जा रहा है. वह आर्मी में भी रह चुका है. फिलहाल वह कृषि विभाग में कार्यरत है. आरोपी मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है जो पलवल के ओमेक्स सिटी में रहता था.

यह भी पढ़ें : हिंदू महिलाओं की दशा पर भी ध्यान दें मोदी-योगी : डॉ. मसूद

ये साइको किलर इतना गुस्से में था कि जब सरेंडर करने को कहा गया तो इसने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस इसे गिरफ्तार करने में सफल रही.

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य समिति की बैठक में पहुंचा बंदर, मच गयी अफरातफरी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी मानसिक रूप से बीमार लग रहा है. इसने सभी लोगों की लोहे के रॉड से हत्या की है. सभी 6 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी के हमले से घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए फरीदाबाद भेजा गया है. जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

LIVE TV