कार में हेलमेट ना लगाने पर पुलिस ने काटा चालान!

कार में हेलमेटनई दिल्ली। बाइक चलाते समय हेलमेट कितना अहम होता है इस बात से तो हर कोई परिचित होगा, लेकिन कार चलाते वक़्त कोई हेलमेट लगाता है क्या? सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है। लेकिन कर्नाटक के हुबली में एक एक कैब ड्राइवर का सिर्फ इसलिए चालान कर दिया क्योंकि वह हेलमेट नहीं लगाए था। ड्राईवर नवीन के मुकाबिक उसने तो ऐसा पहली बार सुना और भोगा है।

कार में हेलमेट

यूं ही नहीं कहते… ‘जिसे न दे मौला, उसे दे आसिफ-उद-दौला’, ये है असली माजरा

कैब ड्राईवर नवीन के मुताबिक उसने पुलिसवाले को अपने सारे दस्तावेज दिखाए, मगर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और हेलमेट ना लगाने की वजह से 100 रुपए का चालान कर दिया।

ड्राईवर ने आरोप लगाया है कि जब उसने इस पर आपत्ति जताई तो पुलिसवाले ने गालियां देना शुरू कर दिया।

50,000 रुपये में बिक रही ‘देसी खटिया’, झमक कर खरीद रहे शौकीन

एक न्यूज़ एजेंसी को दिए बयान में ड्राईवर नवीन ने बताया मैंने पुलिसवाले को सारे कागजात दिखाए और उसे बताया कि मैं एक ऐप बेस्ड कंपनी के लिए कैब चलाता हूं, तो किसी एक कागजात की कमी होने पर मुझे कैब चलाने नहीं दी जाएगी, लेकिन पुलिसवाले ने मेरी एक न सुनी और चालान काट दिया।

ये हैं अजीबोगरीब नाम वाले रेलवे स्टेशन, जहां भैंस से ऊंचा है काला बकरा

रिपोर्ट के मुताबिक नवीन के पास 100 रुपए के चालान की कॉपी मौजूद है। इस कॉपी में साफ़ लिखा हुआ है कि चालान का कारण कार चलाते वक्त हेलमेट ना पहनना है।

LIVE TV