स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पड़ रही मरीजों पर भारी

रिपोर्ट लोकेश 

अमेठी| वीवीआईपी कहा जाने वाला अमेठी जहां के सांसद राहुल गांधी हैं और यह कांग्रेस का गढ़  भी माना जाता है लेकिन इस वीवीआईपी जिले के हालात बद से बदतर हैं। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और इलाज के अभाव में यहाँ के मरीज दम तोड़ते नजर आ रहे हैं ।

amethihospital

सोमवार को ज़िले में कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया, जब जायस स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बुज़ुर्ग महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा अपनी माँ का इलाज कराने के लिए उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  जायस पहुंचा था।

आरोप है कि उस समय स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था। वहाँ मौजूद फार्मासिस्ट ने यह कहते हुए कि मुझे रिफर करने का पावर है उसे वहाँ से फुरसतगंज सीएचसी रेफर कर दिया । परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसने आते-आते इतनी देर हो गई थी कि बुजुर्ग महिला ने वहीं तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: “गरीब को अन्न” पखवाड़े कार्यक्रम के लिए DM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

वहाँ पर पहुंचे मरीज व तीमारदारों ने बताया कि यहाँ लाइन लगाकर हम लोग घंटों से इलाज के लिए बैठे हैं पर कोई डॉक्टर ही नहीं है। कुछ मरीजों ने यह भी बताया कि वे कई दिनों से इलाज के लिए आ रहे हैं पर यहाँ पर डॉक्टर मिलते ही नहीं। ऐसे में हम लोग झोलाछाप डॉक्टर के पास जाने को मजबूर रहते हैं। पिछले दो घंटे से हम लोगों को यही बताया जा रहा है कि डॉक्टर आ रहे हैं पर अभी11.30 बज गए हैं पर अभी तक कोई नहींआया।

मृतक के बेटे ने कहा कि साढ़े नौ बजे से लगभग पौन घंटे बगैर किसी प्राथमिक उपचार के मेरी माँ को इतनी देर बाद रेफर किया गया है ।अगर डाक्टर साहब मौजूद होते तो मेरी मां बच सकती थी।

LIVE TV