“गरीब को अन्न” पखवाड़े कार्यक्रम के लिए DM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट सतीश

बाराबंकी| जिलाधिकारी बाराबंकी उदय भानु त्रिपाठी सहित जिले के मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार सिंह व एडीएम संदीप गुप्ता द्वारा जनपद के पूर्ती विभाग द्वारा करवाई जा रही प्रेस वार्ता में भाग ले उन्होंने  ” गरीब को अन्न ” पखवाड़े कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर लागू करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम के इस प्रेस वार्ता की बैठक में हिस्सा लेने आये ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व जनपद के अधिकतर कोटेदारों को इस योजना का लाभ गरीब परिवार को हर हाल में उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश दिए हैं।

डीएम बाराबंकी

जिले के जिलाधिकारी उदय भानु त्रिपाठी द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कोटेदारों को बताते हुए सख्त लहजे में कहा हैं जनपद के सभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के माध्यम से चयनित एक लाख ,तेरह हजार, आठ सौ तिरासी अन्त्योदय योजना के व पांच लाख ,बाइस हजार , एक सौ तैतीस पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को दो रुपये प्रति किलो गेंहू व 3 रुपये प्रति किलो चावल दिया जा रहा है।

जिसमें अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड बीस किलो गेंहू और पंद्रह किलो चावल मिलने की योजना हैं और इस योजना का लाभ जिले का पूर्ति  विभाग लगातर गरीब परिवारों को दे रहा हैं। मुख्य विकास अधिकारी अंजनी कुमार ने बैठक में मौजूद सभी कोटेदारों और अधिकारियों को 5 अगस्त से 20 अगस्त के बीच जिले के सभी कार्ड धारकों को राशन की दुकान से उन्हें खाद्यन्न उपलब्ध करवाने के लिए पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की मौजूदगी में हर हाल में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने कस ली कमर… अब कभी भी हो जाये चुनाव, मिलेगी प्रचंड जीत!

उन्होंने कहा विभाग की इन सभी योजनाओं को 5 अगस्त को पूर्ति  विभाग गांव गांव जाकर लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा उचित दर दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों और ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समितियों सहित जनपद स्तरीय सतकर्ता समितियों की बैठक करवा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के नियमों का पालन हर हाल में किया जाए।

 

जनपद का पूर्ती विभाग 1 अगस्त से आगामी 15 अगस्त तक “गरीब को अन्न ” पखवाड़े का कार्यक्रम चला। हर गरीब को अन्न उपलब्ध करवाने का दावा कर रहा हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यही हैं की आखिरकार क्या जिले के कोटेदार अपनी ईमानदारी से गरीबों को उनके हक की रोटी उन्हें देंगे या फिर सिर्फ ये दावे हवा हवाई ही साबित होंगे।

LIVE TV