GST: आज से जीएसटी रिटर्न सिस्टम में यह होंगे सुधार, आज से बदल जाएंगे कई नियम

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर 1 जुलाई से सरकार इस अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में और सुधारों को लागू करने की शुरुआत कर सकती है। इसमें नया रिटर्न सिस्टम, नकद खाता बही प्रणाली को युक्तिसंगत बनाने और सिंगल रिफंड डिस्बर्सिंग मैकेनिज्म समेत कई सुधारों की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है।
GST

वित्त मंत्रालय ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में वित्त एवं कंपनी मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर विभिन्न विभागों के सचिवों और अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। जीएसटी लागू होने के दो साल के मौके पर ट्रायल बेसिस पर नया रिटर्न फॉर्म सिस्टम लागू किया जाएगा और 1 अक्तूबर से इसे अनिवार्य किया जा सकता है।

इसके अलावा छोटे करदाताओं के लिए सहज और सुगम रिटर्न का प्रस्ताव दिया गया है। नकद खाते को तर्कसंगत बनाते हुए 20 मदों को पांच प्रमुख मदों में शामिल किया जाएगा। कर, ब्याज, जुर्माना, शुल्क और अन्य चीजों के लिए सिर्फ एक नकद बहीखाता होगा। इसके अलावा सरकार सिंगल रिफंड डिस्बर्सिंग मैकेनिज्म पेश करेगी, जिसके तहत सभी चार बड़े मदों सीजीएसटी, एसजीएसटी, आईजीएसटी और सेस के लिए रिफंड को मंजूरी मिलेगी।

इन सुधारों पर भी रहेगा जोर 

मंत्रालय के मुताबिक, राज्यों की इच्छा के अनुसार सामान सप्लायर्स के लिए 40 लाख रुपये की लिमिट की पेशकश की गई है। वहीं, 50 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले छोटे सर्विस प्रोवाइडरों के लिए कंपोजिशन स्कीम को पेश किया गया है। उन्हें 6 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा। इसके अलावा बिजनेस टू बिजनेस लेनदेन के लिए चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस सिस्टम पेश करने का प्रस्ताव है। सभी राज्यों की राजधानी में जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित किए जा रहे हैं।

जीएसटी 2.0 लागू करने का समय: उद्योग जगत 

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत का कहना है कि अब जीएसटी में सुधार का दूसरा चरण शुरू होना चाहिए। इसके दायरे में बिजली, तेल, गैस, रीयल स्टेट और शराब को भी लाया जाना चाहिए। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि जीएसटी 2.0 अर्थव्यवस्था की वृद्धि को अगले स्तर पर ले जाएगा। जीएसटी में कर स्लैब को दो या तीन तक सीमित किया जाना चाहिए। उन्होंने पूरे देश में एकल पंजीकरण प्रक्रिया की भी वकालत की। सीआईआई के पूर्व अध्यक्ष व उद्योगपति आदि गोदरेज ने कहा कि दो साल में जीएसटी मजबूत हुआ है और इसने अच्छे परिणाम दिए हैं। हमारा मानना है कि जीएसटी आने वाले वर्षों में भारत के लिए आर्थिक विकास को गति देने वाला एक शक्तिशाली साधन होगा।

ये बदलाव आज से होंगे लागू

एनईएफटी-आरटीजीएस से लेनदेन सस्ता होगा

आरबीआई ने एनईएफटी और आरटीजीएस लेनदेन पर लगने वाला शुल्क खत्म कर दिया है। इससे बैंकों को अब इन ऑनलाइन लेनदेन पर लगने वाले शुल्क को कम करने में मदद मिलेगी और इसका फायदा ग्राहकों को होगा। आरबीआई के आदेश पर एनईएफटी और आरटीजीएस पर सभी तरह के शुल्क खत्म हो जाएंगे। एसबीआई एनईएफटी से लेनदेन पर एक से पांच रुपये और आरटीजीएस से लेनदेन पर 5 से 50 रुपये शुल्क वसूलता है।

छोटी बचत योजनाओं पर घटेगी ब्याज दर 

सोमवार से तीन महीने के लिए एनएससी, पीपीएफ व सुकन्या समृद्धि योजना समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर 0.1 फीसदी घट जाएगी।

एसबीआई का होम लोन रेपो रेट से जुड़ेगा
देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई 1 जुलाई से अपने होम लोन को रेपो रेट से जोड़ देगा। अब आरबीआई जितनी बार रेपो रेट बदलेगा, उतनी बार होम लोन की ब्याज दर भी घटेंगी या बढ़ेंगी।
कांग्रेस शासित राज्यों के CM से आज मुलाकात करेंगे राहुल गाँधी
बेसिक खातों पर भी मिलेगी चेकबुक 
बैंकों में बेसिक अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को चेक बुक और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। बैंक अब इन सुविधाओं के लिए खाताधारकों को कोई न्यूनतम राशि रखने के लिए नहीं कह सकते।

कई ट्रेनों के समय में बदलाव 
1 जुलाई से कई ट्रेनों के समय में बदलाव होंगे। वहीं कई ट्रेनों के नाम भी बदले जाएंगे।

मारुति और महिंद्रा की कारें होंगी महंगी 
सुरक्षा मानक लागू करने की वजह से महिंद्रा की यात्री कार 36 हजार और मारुति की डियाजर 12700 रुपये महंगी हो जाएगी।

सिलिंडर के दामों में बदलाव 
हर महीने की तरह 1 जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी। इससे पहले 1 जून को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

LIVE TV