कांग्रेस नेता के महिला महाविद्यलय का उद्घाटन करने पहुंची कैबिनेट मंत्री और राज्यपाल

रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव

सुल्तानपुर। राज्यपाल राम नाईक और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी आज सुल्तानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मुईद अहमद के महिला महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान वे कॉलेज परिसर में आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

reeta bhuguna joshi

बताते चले कि दोस्तपुर थानाक्षेत्र में कादीपुर रोड पर मुईद अहमद महिला महाविद्यालय है। इसी महाविद्यालय की नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने राज्यपाल राम नाईक और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुड़ा जोशी पहुंचे। इस दौरान दोस्तपुर कस्बे में बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से बाई रोड होते हुए महाविद्यालय पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने विद्यालय की नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में मनाया मोदी का Birthday, जिसे देखकर खौला भाजपा का खून

इस दौरान राज्यपाल राम नाईक और कैबिनेट मंत्री ने मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चले की मुईद अहमद महिला महाविद्यालय कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व मंत्री मुईद अहमद का है। और इन्ही के बुलावे पर राज्यपाल और कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा। जोशी यहां पहुंचे है।

LIVE TV