कांग्रेस ने अनोखे अंदाज में मनाया मोदी का Birthday, जिसे देखकर खौला भाजपा का खून
रिपोर्ट- काशीनाथ शुक्ला
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन हैं और आज पीएम दो दिवसीय दौरे पर काशी भी आ रहे हैं ऐसे में अपने जन्मदिन को पीएम मोदी स्कूली बच्चो के बीच प्राथमिक विद्यालय जाकर मनाएंगे।
भाजपा कार्यकर्त्ता पीएम के जन्मदिन के मौके पर शहर के अलग अलग इलाको में कही पूजन करके तो कही चौराहो पर साज-सज्जा करके केक काटकर जन्मदिन मानाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की कांग्रेसी कायकर्ताओं ने भी पीएम मोदी का जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया।
कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने शहर के विद्यापीठ रोड पर सड़क के बीचो-बिच गड्ढे पर पीएम मोदी की तस्वीर रखकर मिट्टी का बना हुआ केक काटा और पीएम को गिफ्ट के तौर पर कूड़े से भरा एक डब्बा और पीने क एक बाल्टी गन्दा पानी दिया। इस संबंध में कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा का कहना था कि हम मोदी जी की सम्मान को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते थे लेकिन पिछले साढ़े चार साल में बनारस को बर्बाद किया गया हैं।
यह भी पढ़े: हनुमान जी पर चोला चढ़ाने से किया गया मना तो दलित समाज के 51 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
लोग शहर में गन्दा पानी पीने को मजबूर हैं। सड़को पर गड्ढे हैं जगह जगह कूड़ो का अम्बार लगा हुआ हैं। इसके आवाज में आक्रोश के तहत हमने पीएम का जन्मदिन इस तरीके से मनाया हैं। हरीश ने आगे बताया कि हम पीएम की स्वास्थ कामना करते हैं लेकिन ये मोदी जी काआखिरी कार्यकाल हो ये हम बाबा काशी विश्वनाथ से कामना करते हैं।