बॉर्डर पर रहने वालों लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, बनेंगे 14 हजार बंकर्स

सरकार एक बड़ा कदमजम्मू। पाकिस्तान की तरफ से होने वाली गोलीबारी की नापाक करतूत किसी से छुपी नहीं हैं। इसी के बचाव के लिए सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल, सरकार लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 14 हजार बंकर बनाने की तैयारी में है।

केंद्र की मोदी सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। सरकार इन जगहों पर इंडिविजुअल और कम्युनिटी बंकर्स बनवाएगी। कम्युनिटी बंकर्स में 40 लोग आ सकेंगे। पिछले साल नौशेरा सेक्टर में PAK की फायरिंग की वजह से 4 महीने तक यहां के लोगों को आर्मी कैम्प में रहना पड़ा था। इसी के चलते इन बंकर का निर्माण किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सितंबर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह LoC के पास रहने वाले लोगों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान करीब 5000 लोगों ने गृह मंत्री से मांग की थी कि सरकार उन्हें खुद के बंकर्स बनाकर दे, ताकि सीजफायर उल्लंघन के दौरान ग्रामीणों का बचाव हो सके।

इस पर राजनाथ सिंह ने ग्रमीणों को भरोसा दिलाया था बॉर्डर इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्सेस की तैनाती भी निश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- शाह ने भरी सियासी हुंकार, कहा- माणिक राज की उल्टी गिनती शुरू, राज्य में बनेगी भाजपा सरकार

डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि सरकार 7000 बंकर्स बनाने की योजना बना रही है। ये व्यक्तिगत और कम्युनिटी के लिए होंगे। इससे LoC के पास रहने वाले लोगों की सेफ्टी निश्चित की जा सकेगी।

बता दें सरकार ने नौशेरा में 100 बंकर बनाने की शुरुआत कर दी है।

बंकर कंस्ट्रक्शन की प्लानिंग?

बंकर के निर्माण पर अधिकारी ने कहा कि 7298 बंकर्स LoC के पास पुंछ और राजौरी में बनाए जाएंगे कठुआ, इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू, सांबा जिलों में 7162 बंकर्स बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया, सरकार ने हाल ही में 14460 बंकर्स बनाने की मंजूरी दी है। इसमें 415।73 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 13029 कम्युनिटी बंकर्स और 1431 इंडिविजुअल बंकर्स बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- भंसाली की मेहनत पर फिर गया पानी, कभी भी रिलीज नही होगी ‘पद्मावती’!

160 फीट के इंडिविजुअल बंकर की कैपेसिट 8 लोगों की होगी। 800 फीट के कम्युनिटी बंकर्स में 40 लोग आ सकेंगे।

पाकिस्तान की गोलाबारी में कितने लोग मारे गए

सीजफायर उल्लंघन में आर्मी के 5 अफसर और जवान मारे गए हैं। इनमें से 3 जनवरी को बीएसएफ कॉन्स्टेबल आरपी हाजरा शहीद हुए और इसी दिन उनका जन्मदिन था। जबकि पिछले साल पाकिस्तान की गोलाबारी में 35 लोग मारे गए थे। इसमें 19 आर्मी के अफसर और जवान, 12 नागरिक और 4 बीएसएफ जवानों की जान गई।

वहीँ सरकार के मुताबिक, 10 दिसंबर तक पाकिस्तान ने LoC पर 771 बार और इंटरनेशनल बॉर्डर पर 110 बार सीजफायर तोड़ा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV