भंसाली की मेहनत पर फिर गया पानी, कभी भी रिलीज नही होगी ‘पद्मावती’!

संजय लीला भंसालीनई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की टेंशन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर जो बवाल शुरू हुआ था। नाम ‘पद्मावत’ होने के बाद भी जैसे का तैसा बना हुआ है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने इसे 26 कट के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी थी। साथ ही अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ रही है। लेकिन करणी सेना अपनी बात पर अडिग है। उनका कहना है कि रिलीज डेट चाहे 25 जनवरी हो या कुछ और… कहीं भी और कभी भी फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

खबरों के मुताबिक़ इस फिल्म का नाम बदलकर 25 जनवरी या फिर नौ फरवरी को रिलीज होने की बात सामने आ रही है। इन अटकलों के बीच करणी सेना ने विरोध को तेज कर दिया है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री को नही रास आई पैर छूने की प्रथा, किया बड़ा ऐलान

वहीं पिछले दिनों सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को इतिहासकारों की समिति को भी दिखाया था। जानकारी के अनुसार इस समिति के सदस्य भी इस फिल्म के प्रदर्शन के खिलाफ है। वे मानते है कि फिल्म में इतिहास के साथ खिलवाड़ हुआ है और यह कदम भावनाएं भड़काने वाला है।

करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा है कि इस फिल्म को कभी भी और कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।

एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजपूत अपनी बात पर अड़िग है। इसका जमकर विरोध किया जाएगा।

उनका कहना है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती का अपमान हुआ है। वे भारतीय संस्कृति और सम्मान की प्रतीक है। उनका अपमान करणी सेना और सर्व समाज किसी भी सूरत में नहीं सहेगा।

विज्ञापन दिखाने पर रक्षा मंत्री हुईं आग बबूला, दूरदर्शन को सुनाई खरी खोटी

वहीं दूसरी ओर करणी सेना ने 27 जनवरी को चितौड़गढ़ किले में सर्व समाज से जुटने का आह्वान किया है। इस अवसर आंदोलन की रणनीति तय होगी।

करणी सेना के मुताबिक़ यदि इससे पहले फिल्म रिलीज होती है तो उसका विरोध किया जाएगा। राजपूत संगठन और इस फिल्म के पूर्ण प्रतिबंध की मांग कर रहे है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV