गोपाल खेमका की हत्या के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल, विपक्ष ने सरकार को घेरा

पटना में प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार की कानून व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा किया है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर नीतीश कुमार और भाजपा की गठबंधन सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया गया है।

उन्होंने लिखा, “हर हत्या, हर लूट, हर गोली बदलाव की पुकार है। अब समय है एक नए बिहार का, जहां डर की जगह प्रगति हो।” वहीं, तेजस्वी यादव ने भी इस हत्या को लेकर सरकार पर निशाना साधा और बिहार में जंगलराज होने का आरोप लगाया।

LIVE TV