
पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को 8 घंटे पहले तैयार करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह नई व्यवस्था 8 जुलाई से लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडलों में लागू होगी। इसके लिए रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

नए नियम के तहत, जो ट्रेनें सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच चलती हैं, उनका रिजर्वेशन चार्ट पिछली रात 9:00 बजे तैयार होगा। वहीं, दोपहर 2:00 बजे के बाद और अगली सुबह 5:00 बजे से पहले चलने वाली ट्रेनों का चार्ट प्रस्थान से 8 घंटे पहले बनेगा। उदाहरण के लिए, गोरखधाम एक्सप्रेस का चार्ट, जो अभी दोपहर 12:20 बजे बनता है, अब सुबह 8:20 बजे तैयार होगा। इसके अलावा, ट्रेन का इमरजेंसी कोटा एक दिन पहले रात 9:00 बजे तक फीड किया जाएगा।
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में हुई बैठक में इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए मैनुअल चार्टिंग प्रक्रिया पर जोर दिया गया। तीनों मंडलों के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोटा आवंटन और फीडिंग में किसी भी असुविधा से बचा जाए।
यात्रियों को मिलेगी राहत
इस नई व्यवस्था से वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को अपनी टिकट की स्थिति पहले पता चल जाएगी, जिससे वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकेंगे। खासकर दूरदराज से लखनऊ आने वाले यात्रियों को अनावश्यक परेशानी से राहत मिलेगी।