शाह ने भरी सियासी हुंकार, कहा- माणिक राज की उल्टी गिनती शुरू, राज्य में बनेगी भाजपा सरकार

अमित शाहअगरतला। गुजरात का किला फतह करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों त्रिपुरा में सियासी हुंकार भर रहे हैं। दरअसल, प्रदेश में अगले ही महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर शाह पहली बार राज्य में दो रैलियां करने पहुंचे हैं।

रैली में शाह ने कहा कि मार्च महीने में त्रिपुरा में भी भाजपा की सरकार बनेगी। अब माणिक सरकार के राज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 25 साल में सीपीआईएम ने त्रिपुरा को सिर्फ गरीबी और बेरोजगारी दी है।

बीजेपी प्रेसिडेंट रविवार सुबह अगरतला पहुंचे। इस दौरान पार्टी के सीनियर नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। शाह ने धलाई और गोमती जिले में रैली को संबोधित किया।

बता दें पार्टी अध्यक्ष दो दिनों तक नॉर्थ-ईस्ट के दौरे पर हैं।

इस दौरान राज्य में सीनियर नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बता दें कि उनके दौरे से पहले त्रिपुरा के कुछ शहरों में बीजेपी-सीपीआईएम वर्कर्स के बीच झड़प भी हुईं। सोमवार को वह नगालैंड जाएंगे।

यह भी पढ़ें:- भंसाली की मेहनत पर फिर गया पानी, कभी भी रिलीज नही होगी ‘पद्मावती’!

अमित शाह ने कहा, ‘त्रिपुरा में 25 साल से कम्युनिस्ट पार्टी का कुशासन है। त्रिपुरा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। जब भी जहां भी सीपीआई सत्ता में आई गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती गई’।

भ्रष्टाचारियों की उलटी गिनती शुरू

पार्टी अध्यक्ष ने कहा, मैं हैरान हूं कि माणिक सरकार के राज में इतने सालों में कोई भी काम नहीं हुआ। लेकिन अब उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मार्च में बीजेपी यहां सरकार बनाएगी और त्रिपुरा की जनता की आशाओं को पूरा करेंगे।

अगर भ्रष्टाचार में शामिल लोग अंडर ग्राउंड भी हो जाएं तो भी बीजेपी उन्हें जमीन से खोदकर निकाल लेगी।

सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश कर रही भाजपा’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि बीजेपी IPFT के साथ गठबंधन की कोशिश में है। इसके जरिए राज्य में चुपके से शांति भंग करने की कोशिश की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:- हिमाचल के मुख्यमंत्री को नही रास आई पैर छूने की प्रथा, किया बड़ा ऐलान

हम सांप्रदायिकता फैलाने वाली इस साजिश को रोकेंगे, क्योंकि शांति से ही विकास के रास्ते खुलते हैं। सीपीआईएम त्रिपुरा में दोबारा सरकार बनाने के लिए अपने उसूलों पर कायम रहेगी।

त्रिपुरा पहुंचे शाह ने की राज्य के प्रभारी हेमंत शर्मा से मुलाकात

अमित शाह त्रिपुरा के चुनाव प्रभारी और असम सरकार के मंत्री डॉ. हेमंत विश्वा शर्मा के साथ चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की। इस बैठक में कई सीनियर नेता भी मौजूद थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV