गोरखपुर मंदिर हमला आरोपी मुर्तजा अब्बासी की बढ़ी रिमांड, एटीएस की कस्टडी में

( रितिक भारती )

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास सिपाहियों पर हमले के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को पुलिस रिमांड में लेकर सबूत जुटाने में लग गई है। एटीएस ने मुर्तजा के घर की तलाशी के दौरान उसके कमरे से एक डोंगल बरामद किया है।

इस डोगल के जरिए पुलिस इंटरनेट कॉल की डिटेल पता लगाने की कोशिश कर रही है। 2021-2022 तक अपराधी मुर्तजा के ट्रांसेक्शन डिटेल के आधार पर उसके ट्रैवल एजेंट को भी एटीएस ने जांच के दायरे में लिया है।

11 अप्रैल को अहमद मुर्तुजा अब्बासी को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे अगले 5 दिनों तक फिर पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया था। करीब 45 मिनट तक सुनवाई में एटीएस ने मुर्तजा अब्बासी से बरामद एयर गन उसके लैपटॉप के डिटेल व अन्य सबूतो को पेश करते हुए 5 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी थी। जिसके बाद कोर्ट ने मुर्तजा को 16 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में रहने का आदेश दिया है।

आरोपी अब्बासी की इस मामले को लेकर कोई वकील उसके केस के तरफ से खड़ा नही था। जज ने अहमद मुर्तजा से सवाल भी किया कि तुमको सरकार की तरफ से वकील की जरूरत है तो बताओ लेकिन मुर्तजा ने अपना जवाब नही में दिया।

कोर्ट ने एटीएस के दिए गए सुबूतों और विवेचना में आए तथ्यों में पूछताछ की जरूरत को देखते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली थी। फिलहाल अहमद मुर्तजा अब्बासी 16 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक एटीएस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV