अब हिंदी में देगा गूगल आपके हर सवालों का जवाब, जानें कैसे

नई दिल्ली। गूगल अब आपकी बात को हिंदी में समझने के लिए तैयार है। अब आप Google Assistant से हिंदी में सवाल पूछ सकेंगे जिसका जवाब आपको हिंदी में मिलेगा। दरअसल अमेरिकी टेक्नॉलॉजी दिग्गज गूगल ने इसे अब हिंदी लैंग्वेज में लॉन्च कर दिया है।

गूगल

इससे पहले आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस बेस्ड पर्सनल वर्चुअल ऐसिस्टेंट की दिक्कत थी की इसे यूज करने के लिए आपको इंग्लिश में अपना सवाल पूछना पड़ता था, जिसका जवाब भी इंग्लिश में ही मिलता था।

बता दें कि Google Assistant को हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरीके का कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसको यूज करने के लिए बस आपको ऐसिस्टेंट में ही इसका ऑप्शन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-4K QLED टीवी लांच करने की तैयारी में सैमसंग, फीचर्स ऐसे जो बना लेंगे दीवाना

गूगल ऐसिस्टेंट में हिंदी का सपोर्ट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और उसके ऊपर के वर्जन में दियाजा रहा है. गूगल ऐसिस्टेंट को हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के होम बटन को लॉन्ग प्रेस करना है. इसके बाद आपको सेटिंग्स में जा कर लैंग्वेज हिंदी सेलेक्ट करना है. अब आप हिंदी में सवाल पूछने के लिए बिलकुल तैयार हैं। आपके द्वारा हिंदी में पूछे गए सवालों का जवाब आपको हिंदी में दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Panasonic ने लांच की इंवर्टर एयर कंडीशनर्स की नई रेंज, आटोमेटिक साफ़ करेंगे बैक्टीरिया

इस नए अपडेट की सबसे अच्छी बात तो ये है कि आप हिंदी में बोलकर अपना अलार्म भी सेट कर सकते हैं। साथ ही आप सेल्फी खीचने के लिए भी गूगल से कह सकते हैं।

LIVE TV