ताबड़तोड़ कमाई के साथ रिकॉर्ड मेकर फिल्म बनी ‘गोलमाल अगेन’

गोलमाल अगेनमुंबई| दिवाली पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी एंड टीम की ‘गोलमाल अगेन’ इस साल की रिकॉर्ड मेकर और ब्रकेर फिल्म बन गई है। गोलमाल अगेन ने रिलीज से पहले से ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया था। एक ओर जहां देश में फिल्‍म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया, वहीं वर्ल्‍डवाइड लेवल पर फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ छू चुकी है।

फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 201.43 करोड़ की कमाई कर चुकी है। फिल्‍म की सक्सेस पर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि, ‘मैं फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से बहुत खुश हूं और फिल्म को पसंद करने के लिए विश्व भर के दर्शकों का धन्यवाद देता हूं।’

रोहित के अलावा रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीओओ शिबाशीश सरकार ने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर ऐसे चमत्कार करना एक फिल्म के लिए बहुत ही दुलर्भ है। हम अपने मित्र और साझेदार रोहित को उनके अविश्वसनीय दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद देते है जिसकी वजह से यह संभव हो पाया।’

बॉक्‍स ऑफिस पर कलेक्‍शन के अलावा अब तक फिल्म कई और रिकॉर्ड बना चुकी है। सोशल मीडिया पर रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा एक पी‍डीएफ शेयर किया गया है। इस पी‍डीएफ में फिल्म के बनाए गए रिकॉर्ड्स का जिक्र किया गया है।

बेशर्मी की हदें पार करने पर उतारू पुनीश और बंदगी, कहा- ‘शॉट्स उतारो’

नए पोस्‍टर में दिखा फैमिली के संग सुलु का मस्‍तमौला अंदाज

गोलमाल अगेन के रिकॉर्ड्स –

  1. रिलीज के एक महीने पहले टिकट की प्री-बुकिंग शुरू करने वाली पहली भारतीय फिल्म।
  2. साल 2017 की पहली हिंदी फिल्‍म, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
  3. दिवाली पर रिलीज हुई अबतक पहली ऐसी भारतीय फिल्‍म जिसने धमाकेदार कमाई की।
  4. कमाई के मामले में टॉप 10 भारतीय फिल्मों में शुमार होना।
  5. नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली पहली भारतीय कॉमेडी फिल्म बनना।
  6. इस फिल्‍म ने गुजरात के बॉक्‍स अऑफिस पर भी सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
  7. अजय देवगन के करियर की पहली ऐसी फिल्म, जिसने 200 करोड़ की कमाई की।
  8. गोलमाल अगेन रोहित शेट्टी के करियर की दूसरी ऐसी फिल्‍म है, जिसने 200 करोड़ के आंकडे को पार किया है।

 

 

 

 

LIVE TV