सोने से बनी इस सैंडल की खासियत और दाम जानकर रह जाएंगे हैरान
नई दिल्ली। आपने बहुत सी ऐसी महिलाओं के देखा होगा जिन्हें अलग-अलग प्रकार की सैंडल पहनने का शौक होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी महिला को सोने से बनी हुई सैंडल पहने हुए देखा है? अगर नहीं तो बता दें कि ब्रिटेन की एक डिजाइनर सोने से बनी हुई सैंडल तैयार की है। हालांकि अभी इन बेशकीमती सैंडलों को कोई खरीद्दार नहीं मिला है, पर डिजाइनर को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी सैंडल मार्केट में नया ट्रेंड ला देगी।
मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकार उड़ जायेंगे होश, जानिए कैसे होता है चयन
बता दें कि सोने से बनी सैंडल की कीमत 100 करोड़ रुपए हैं। साथ ही इनको ब्रिटेन की मशहूर डिजाइनर डेबी विन्घम ने तैयार किया है।
जानिए कैसे पहचानेंगे आपका दोस्त चैटिंग में सच बोल रहा है या झूठ
सोने के अलावा और क्या है खास :-
खबर के मुताबिक डेबी ने सैंडल पर रेयर पिंक और ब्लू डायमंड्स लगाए गए हैं। इन डायमंड्स में से एक की ही कीमत 8.5 लाख रुपए हैं।
इसके अलावा इसपर 3 कैरेट के व्हाइट डायमंड्स भी लगाए गए हैं। सैंडल की बुनाई भी सोने के धागों से की गई है।
वही सैंडल के ऊपरी भाग पर 24 कैरेट गोल्ड से पेंट किया गया हैं, जोकि इसे काफी आकर्षक बनाता है।