नींव की खुदाई के दौरान निकला खज़ाना, PM आवास योजना के तहत बन रहा था घर

जालौन में मकान निर्माण के लिये की जा रही पिलर की खुदाई के दौरान जमीन से 1800 ई. के पुराने सिक्के मिले।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे किसान के घर खुदाई के दौरान निकले सिक्के की खबर जैसे ही गांव में फैली देखेने वालों का ताँता लग गया, ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों ने ज़मीन से सिक्के निकलने की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी, जनकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सिक्कों को जब्त कर लिया।

खुदाई में निकले सिक्के 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम व्यासपुरा के रहने वाले किसान कमलेश कुशवाहा प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि से मकान का निर्माण करवा रहे थे।मकान की नींव खोदते वक़्त मजदूरों को कई सिक्के हाथ लगे देखते देखते ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, लोगों को भारी मात्रा मे खजाना होने की आशंका हुई।सिक्के मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली पुलिस ने निर्माणाधीन घर को कब्जे में ले लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी।

ज़मीन के मालिक कमेलश कुशवाहा ने बताया की मजदूरों को नींव की खुदाई के दौरान कई सिक्के हाथ लगे थे, ग्रामीणों द्वारा पुलिस और प्रसासन को सूचना देने के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है।मामले में उरई के उप जिला अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि उन्हें खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जिस घर में सिक्के मिले वहां पर मकान निर्माण चल रहा था और यह कमलेश कुशवाहा का मकान है, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है और सिक्कों को जब्त करके कोतवाली पहुंचा दिया गया है।

LIVE TV