जालौन: मौरंग खदान में ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत, अक्रोशित परिजनों ने किया NH 27 जाम, यातायात बाधित

जालौन में मौरंग खदान पर काम करने वाले एक युवक की ट्रक से दबकर मौत हो गई, युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की जानकारी पर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। परिजन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने जाम लगाए परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाकर आवागमन चालू कराया। घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तरीबुल्दा के समीप यमुना किनारे संचालित मौरंग खदान की हैं। तरीबुल्दा मोहल्ले का रहने बाला 17 वर्षीय युवक प्रकाश निषाद पुत्र छोटे तरीबुल्दा में संचालित मौरंग खदान मे काम करता था, गुरूवार देर रात वह खदान मे ही था तभी एक मौरंग से भरा एक ओवर लोड ट्रक पलट गया, जिससे उसके नीचे दबने से प्रकाश की मौत हो गई। इसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह मृतक के परिजन को हुई , उन्होंने कोतवाली पहुकर घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और संचलाक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, मगर पुलिस का रवैया ढुलमुल दिखाई देने पर आक्रोशित महिलाए बच्चो सहित दुर्गा मंदिर के सामने से निकले झांसी कानपुर हाइवे पर बैठ गई और हाइवे जाम कर दिया।

परिजनों की मांग थी कि उनकी बेटे का शव मंगवाया जाए। वही मौके पर पहुचे सीओ देवेन्द्र पचौरी व कोतवाल‌ कामता प्रसाद ने जाम लगाए परिजनों को समझाने का प्रयास किया, मगर परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे बड़ी देर बाद जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर परिजनों ने जाम खोला।

वही हाईवे पर करीब 2 से 3 घंटे तक जाम लग रहा जिससे झांसी से कानपुर कानपुर से झांसी जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में कालपी देवेंद्र पचौरी का कहना है कि ट्रक के नीचे आने से एक युवक की मौत हुई है, इस मामले में रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, परिजनों को बरगलाया गया है, जिसके बाद सुबह जाम लगाया गया। इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है, साथ ही कार्रवाई की जा रही है।

LIVE TV