जालौन: बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को रौंदा, मौत

जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। कुठौंद थाना क्षेत्र के पास एक्सप्रेसवे के 235 किलोमीटर पॉइंट पर एक तेंदुए की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई।

बुधवार देर रात जंगल से निकला तेंदुआ एक्सप्रेसवे को पार कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई।
रात के समय वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा। उन्होंने तुरंत एक्सप्रेसवे की टीम और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को जानकारी दी।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की जांच की। डॉक्टर से चेकअप कराया गया, जिन्होंने तेंदुए को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम शव को जंगल ले गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

LIVE TV