
गोवा के अंजुना स्थित नाइटक्लब में शनिवार को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत के मात्र कुछ घंटे बाद ही देश छोड़कर भागने वाले क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेत में हिरासत में ले लिया गया है।
दोनों भाई इंडिगो की फ्लाइट से भारत से भाग गए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने उनके खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर जारी किया था।
सूत्रों के मुताबिक गोवा पुलिस की एक टीम जल्द ही थाईलैंड रवाना होगी ताकि दोनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर भारत वापस लाया जा सके और मुकदमा चलाया जा सके।





