मार्केट के नेल रिमूवल से नहीं घर पर ही इन तरीकों से छुड़ाएं नेल पेंट

नेल पर नेल पॉलिश आपके हाथों पर चार चांद लगा देती है। नेल पेंट लगाने में जितनी कला है उतनी ही उसे छुड़ाने में भी कला है। अगर आपको नेल पेंट छुड़ाने का सही तरीका न पता हो तो आप आपकी उंगलियों पर नेल पेंट कभी-कभी चिपक जाता है। इसलिए आज हम आपको नेल पॉलिश छुड़ाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नेल रिमूवल

सिरका

सिरका का इस्तेमाल नेल पॉलिश को छुड़ाने में किया जाता है। कॉटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें। इससे नेल पेंट आसानी से हट जाएगी।

एल्कोहल

एल्कोहल की कुछ बूंदें अपने नाखून पर डालें और फिर सूती कपड़े से रगड़ लें। आपकी पेल पॉलिश अच्छे से साफ हो जाएगी।

गर्म पानी

अगर घर में सिरका या एल्कोहल ना उपलब्ध हो तो गर्म पानी भी नेल पॉलिश के लिए उपयोग किया जा सकता है। एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें. उसके बाद कॉटन से मल लें। पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा।

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर को हमेशा से पसंद हैं दलेर मेंहदी

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट का इस्तेमाल हमेशा से ही किसी ना किसी चीज के लिए किया ही जा रहा है। अगर आपको नेल पेंट जल्दी से छुटाना हो तो आप अपने नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें। अब धीरे-धीरे इसे कॉटन से रगड़ें।

टूथपेस्ट

नेल पॉलिश

कहते है कि लोहा लोहे को ही काटता है। ठीक उसी तरह नेल पेंट को नेल पॉलिश की काट सकती है। कोई भी नेल पेंट लगाने से पहले नाखून पर नेल पॉलिश की कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें। नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा।

 

LIVE TV