इस पानी से नहाने पर चेहरा हो जाएगा इतना गोरा कि हर कोई रह जाएगा देखता

नहानेनई दिल्ली। भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने ऊपर समय नहीं दे पाते हैं। हमारे पास खुद के लिए इतना वक्त ही नहीं होता है कि हम अपने शरीर की देखभाल कर सके।

दिनभर की थकान मिटाने के लिए और फ्रेश फिल करने के लिए केवल नाहाना आसान होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बिना मशक्कत किए ही आप नहाने के पानी से बेदाग निखरी त्वचा पा सकते हैं।

नाम आयरा, वजन 191 किलो… गरीबी से अभिशापित हुआ परिवार

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर नहाने के पानी से कोई कैसे गोरा हो सकता है। तो चलिए आपकी इस कंफ्यूशन को दूर करते हुए हम आपको बताने जा रहे है उस खास सामग्री के बारें में जिसे आप अपने पानी में मिलकर नहा सकते है और चमकदार त्वचा पा सकते हैं।

मलयालम लेखक पुनाथिल कुंजाबदुल्ला का निधन, हमेशा एक अलग सोच पर किया कुटाराघात

चमकती त्वचा पाने के लिए आपको केवल 5 से 6 नींबू लेकर उसका जूस निकालना है और उसे अपने नहाने के पानी में घोल कर नहाना है। इस नींबू के पानी से नहाने के बाद आपकी त्वचा से सारी गंदगी दूर हो जाएगी और त्वचा बिलकुल बेदाग और निखरी हुई लगेगी। ताज़ा नींबू आपके खुले छिद्रों को बंद करने में मदद करेगा त्वचा को ताज़ा बनाएगा और आपके मूड को भी पूरा दिन अच्छा बनाकर रखेगा।

LIVE TV