नाम आयरा, वजन 191 किलो… गरीबी से अभिशापित हुआ परिवार
आपने कई तरह की बीमारियों के बारे में सुना होगा। लेकिन कभी ऐसे लोगों के बारे में सुना है जिसे खाने की बीमारी हो। इंडोनेशिया में एक ऐसे बच्चे को देखा गया है जिससे खाने की बीमारी है। उस बच्चे का नाम आयरा सोमांत्री है और उसकी उम्र 11 साल है। आयरा का वजन 190 किलो का है जिसके कारण वह ना तो स्कूल जा पाता है और ना ही अपने दोस्तों के साथ घूमने जा पाता है।
हम आपको बता दें आयरा सोमांत्री को दुनिया का सबसे मोटा बच्चा कहा जाता है उसके माता पिता बताते हैं की आयरा एक बार अगर बैठ जाता है तो वो जल्दी उठ नहीं पाता है। उन्होंने ये भी बताया की आयरा को इतनी भूख लगती है कि एक बार में वह पांच लोगों का खाना अकेले खा जाता है।
भूख लगने पर जोर-जोर से चिल्लाता है आयरा
कभी-कभी तो ऐसा होता है कि उसे अगर जल्दी से खाना न दिया जाए तो भूख की वजह से वह खूब जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। ख़बरों के मुताबिक आय रा को दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी कई बार भूख लगती है।
उसके खाने में मांस, मछली, अंडा, सब्जिया, दूध चावल, सब कुछ शामिल है। आय रा के माता-पिता ने उसके बढ़ते वजन को देख कर डाक्टर से सम्पर्क किया तो डाक्टर ने उसके खाने में कमी कर दी और उसे कुछ एक्सरसाइज करने की सलाह दी है। जिसकी वजह से उसका वजन कम होकर 191 किलो हो गया है।
वह अपने उम्र के हिसाब से बहुत बड़ा और मोटा है जिसके कारण उसे घर में कपड़े लपेट कर रहना पड़ता है। उसके इस खाने की आदत की वजह से उसके माता-पिता गरीबी के कगार पर पहुंच गए हैं। ख़बरों के मुताबिक डाक्टरों ने यह भी कहा कि आयरा जितना खाता है उसकी वजह से एक दिन उसकी मौत भी हो सकती है।
मलयालम लेखक पुनाथिल कुंजाबदुल्ला का निधन, हमेशा एक अलग सोच पर किया कुटाराघात
आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री अयोग्य करार, बोले- अदालत के फैसले का करता हूं सम्मान