भारत के दौरे पर जर्मन राष्ट्रपति, PM मोदी के साथ करेंगे ‘दर्शन’

नई दिल्ली। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर 22 से 25 मार्च तक भारत की यात्रा पर आ रहे है। जर्मनी के राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा के दौरान स्टेनमेयर भारतीय नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने का भी कार्यक्रम है।फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर

फ्रैंक वाल्टर स्टेनमेयर अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन के जरिए गंगा दर्शन करेंगे। इसके बाद वह बीएचयू में छात्रों से रूबरू होंगे। इस बाबत जर्मनी सरकार के अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लेने के बाद डीएम योगेश्वर राम मिश्र के साथ बैठक भी की।

अब तक के कार्यक्रम के मुताबिक फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर दिन में करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। बाबतपुर से वह सीधे सारनाथ जाएंगे जहां वह धम्मेख स्तूप, संग्रहालय और महाबोधि मंदिर देखेंगे। इसके बाद वह ताज होटल में लंच करेंगे।

लंच के बाद राष्ट्रपति अस्सी घाट जाएंगे जहां से वह बजड़े पर दशाश्वमेध घाट जाएंगे। यहां से वह बीएचयू में छात्रों से रूबरू होंगे। शाम को गंगा आरती देखने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

रात करीब 8 बजे वह बाबतपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि जल्द ही जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टाइनमायर का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जर्मनी के राष्ट्रपति के दौरे को लेकर बैठक की है। जहां उनकी सुरक्षा को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- सपा-बसपा मेल भाजपा पर भारी, जीत के लिए ध्यान रखनी होगी ये ख़ास बात

वहीं, विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, स्टेनमेयर का यह दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि 14 मार्च 2018 को जर्मनी में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद यह राष्ट्रपति का पहला दौरा होगा।

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के विजय रथ पर लग सकता है ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका’ ग्रहण!

स्टेनमेयर के साथ जर्मनी के शीर्ष उद्योगपति और भारत संबंधी विषय के जानकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आएगा। बता दें कि जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और भारत में सातवां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV