Gautam Gambhir ने की भविष्यवाणी, इन दो खिलाड़ियों को बताया फ्यूचर कप्तान

भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने भविष्यवाणी करते हुए ऐसे दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम लिए हैं जो आने वाले समय में भारतीय टीम की कमान संभल सकते हैं। गंभीर ने पहला नाम हार्दिक पंड्या का लिया। इसके साथ ही जो दूसरा नाम गंभीर ने लिया है वो चौंकाने वाला नाम है।

दिल्ली में FICCI के कार्यक्रम में अपने पसंद के दो भारतीय खिलाड़ियों के नाम बताते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हार्दिक पंड्या का नाम लिया। हार्दिक के अलावा गंभीर ने पृथ्वी शॉ को भी भविष्य का कप्तान बताया। शॉ के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘मैंने शॉ के अंदर भारत का फ्यूचर कप्तान बनने की काबिलियत इसलिए देखता हूं क्योंकि वह आक्रमक खिलाड़ी है और आक्रमक कप्तान साबित होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बहुत ही आक्रामक कप्तान हो सकते हैं, एक बहुत सफल कप्तान क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देखते हैं।’

बता दें कि हाल के समय में पृथ्वी शॉ ने घेरलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है। सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी ने 10 पारियों में 332 रन बनाने में सफल रहे थे. इस दौरान पृथ्वी का स्ट्राइक रेट 181.42 का रहा था। यही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी पृथ्वी के बल्ले से काफी सारे रन निकले थे। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी ने 7 पारियों में 217 रन बनाए थे। दरअसल, साल 2021 के बाद से पृथ्वी टीम इंडिया से बाहर हैं।

दूसरी ओर गंभीर ने हार्दिक को लेकर भी कहा है कि, यकीनन वह कप्तान बनने करीब है. उसके अंदर सफल कप्तान बनने की काबिलियत है। यही कारण था कि उसकी कप्तानी में टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था। बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में हार्दिक टीम के कप्तान थे और भारत को 1-0 सीरीज जीताने में सफल रहे थे।

न्यूजीलैंड से आज भारत का पहला मुकाबला, युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

LIVE TV