गंगा स्नान के दौरान बिहार में भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की मौत

गंगा स्नानपटना। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बिहार के बेगूसराय में स्नान के दौरान भगदड़ मच गई जिसकी वजह से भीड़ में दबकर चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन इन उपायों से नहीं होगी सुख- समृद्धि में कमी

बता दें कि सिमरिया में आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन मौके पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई है। इसी दौरान भीड़ में किसी बात को लेकर अफवाह फैली और भगदड़ मच गई। प्रशासनिक स्तर पर भी भीड़ को देखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं थे। अंततः भगदड़ से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस विधि से करें पूजा, दूर होंगे सभी पाप

मृतकों में 2 बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद भी प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश में जुटा है और भगदड़ की बात से ही इनकार कर रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते ही इतना बड़ा हादसा हो गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सिमरिया में आयोजित कुम्भ के दूसरे शाही स्नान के दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई थी। नियंत्रण के लिए पुलिस ने श्रद्धालुओं पर जमकर लाठियां भांजी थी।

LIVE TV