कार्तिक पूर्णिमा के दिन इन उपायों से नहीं होगी सुख- समृद्धि में कमी

कार्तिक पूर्णिमा आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा है. पूर्णिमा के दिन पूजा-पाठ और दान करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. लोग गंगा नदी में स्नान करते हैं. इस बार कार्तिक पूर्णिमा शनिवार के दिन पड़ी है, जिसकी वजह से इसका महत्व बढ़ गया है. अगर पूर्णिमा के इन खास उपायों को किया जाए तो पैसों की कमी नहीं रहती.

शनि मंदिर जा कर भगवान शनि को सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से शनिदोष कम होता है.

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करके घर के मुख्य द्वार पर आम के पत्तों का तोरण द्वार बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर के अंदर निगेटिव ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करती है.

कार्तिक पूर्णिमा की शाम के समय तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे घर की समृद्धि बनी रहेगी और दुर्भाग्य पीछा छोड़ता है.

11 पीली कौड़ियों के ऊपर हल्दी का तिलक लाकर तिजोरी में रखें माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.

LIVE TV