आकर्षक ऑफर के साथ Samsung लेकर आया Galaxy S20 सीरीज
सैमसंग फोन गैलेक्सी एस – 20 के साथ बेहतरीन ऑफर लेकर आ रहा है। इस सीरीज पर 5,000 रुपए तक के बोनस का इंतजाम किया गया है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन्स के बदले गैलेक्सी एस – 20 सीरीज पर 5,000 रुपए को बोनस के साथ मिलेगा। गैलेक्सी एस – 20 की शुरुआती कीमत 66,999 बताई जा रही है। मोबाइल के लेने के लिए अभी से ही बुकिंग कराई जा चुकी है।
इसके अलावा उपभोक्ता सैमसंग केयर प्लस का लाभ भी उठा सकते हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को 3,999 रुपये की मूल कीमत के मुकाबले महज 1,999 रुपये ही खर्च करने होंगे. इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन निर्माता गैलेक्सी एस-20 के उपयोगकर्ताओं को रियायत देने के लिए रिलायंस जियो , एयरटेल और वोडाफोन जैसे विभिन्न नेटवर्क के साथ भी मिलकर काम कर रहा है.
जियो यूजर्स को जियो के 4,999 रुपये के सालाना प्लान के साथ अतिरिक्त एक साल की अनलिमिटेड सेवाओं के साथ दोगुने डेटा का लाभ मिलेगा. वहीं एयरटेल ग्राहकों को 298 रुपये या 398 रुपये के पहले 10 रीचार्ज के साथ दोगुने डेटा का लाभ मिल सकेगा. इसी तरह वोडाफोन आइडिया के ग्राहक भी 399 रुपये के रिचार्ज पर अपने पहले छह रिचार्ज में 56 दिनों की वैधता के साथ दोगुना डेटा का लाभ उठा सकते हैं.