
हिमाचल के चंबा में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, चंबा के तीसा थाना क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई है। यह हादसा सोमवार की रात करीब 2 बजकर 30 मिनट का बताया जा रहा है। जिस मकान में आग लगी है वह चुराह तहसील के करातोट गांव के रहने वाले मोहम्मद रफी का है।

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मोहम्मद रफी, उनके बेटे जैतून और समीर व बेटी जुलेखा की मौत हुई है। वहीं, इस हादसे में उनकी पत्नी थुना गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। हालांकि ये आग क्यों लगी इसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। घटना पर एसपी अरूल कुमार का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर मौजूद है, आगे की कार्रवाई कर रही है।